मार्केट में vivo की तरफ से एक और नया फोन लॉन्च हो चुका है । जिसका नाम है Vivo V40 pro , इस फोन में आपको मिल रहा है 200mp कैमरा और साथ ही साथ 150w सुपरफास्ट चार्जिंग । इसके साथ ही इस फोन में आपको कई सारे नए फीचर भी देखने को मिलेंगे ।
इन नए फीचर के साथ और बहुत कुछ हमें नया दिखने वाला है और इसकी कीमत भी बहुत ही ज्यादा काम है। इस फोन की कीमत और दूसरे फोन की कीमत को कंपेयर किया जाए तो इस फोन की कीमत बहुत ही ज्यादा काम है और इस फोन में कई सारे फीचर्स है । और vivo की तरफ से होनी चाहिए वजह से इस फोन को लेकर बहुत ही ज्यादा हाई बन रही है .
VIVO V40 PRO SPECIFICATIONS :
CAMERA :
vivo के इस नये Vivo V40 pro फोन में आपको मिलता है एक बहुत ही बेहतरीन कैमरा सेटअप इस फोन के में कैमरा के बारे में अगर हम बात करें तो आपको मिलता हैएक 200MP कैमरा इसके साथ आपको मिलता है 64 MP + 50 MP
कैमरा सेटअप मिलता है । फोटोग्राफी के मामले में इस फोन में आपको बहुत ही बेहतरीन कैमरा मिलता है जिससे आप बहुत ही अच्छी फोटो खींच सकते हैं । इस फोन के बैक कैमरा सेटअप को उसे करके आप लगभग 4k तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं । इसके सेल्फी कैमरा के बारे में हम बात करें तो इस फोन में आपको मिलता 50 MP का सेल्फी कैमरा।
PROCESSOR & STORAGE :
Vivo V40 pro में आपको मिलता है Mediatek Dimensity 9300 Chipset जो गेमिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन चिपसेट है । इसको हम Snapdragon के साथ कंपेयर कर सकते हैं । यह चिपसेट बहुत ही ज्यादा पावरफुल है इस चिपसेट के साथ । इस फोन में हम सभी गेम को हाईएस्ट क्वालिटी में खेल सकते हैं और हमारे फोन की स्पीड भी बहुत ही ज्यादा । इंक्रीज हो जाएगी इस प्रोसेसर प के साथ ।
कंपनी के मुताबिक इस फोन में हमको 12 GB की राम मिलती है इसके साथ हीसाथ हमें 12 GB RAM Virtual RAM भी मिलेगी जो बहुत ही ज्यादाहै । स्टोरेज के मामले में इस फोन में हमको 256 GB Inbuilt Memory मिलती है। इस फोन की स्टोरेज को हम और भी ज्यादा नहीं बढ़ा सकते क्योंकि इस फोन में हमको मेमोरी कार्ड का ऑप्शन नहीं मिलता।
Display :
VIVO V40 PRO मैं हमें मिलता है 6.78 inch का AMOLED स्क्रीन । इस डिस्प्ले में हमें मिलता है पंच होल कैमरा। इसके साथ ही साथ हमे मिलता है 144 Hz Refresh Rate जिसके साथ ही आपको मिलेगा 4000 nits (peak) brightness । जो इस फोन को और भी ज्यादा अच्छा बनाता है । इस फोन में आप लगभग 4K तक वीडियो देख सकते हो । 480 Hz Touch Sampling Rate भी मिलता है।
Battery:
इस फोन की बैटरी की तरफ बढ़ जाए तो इस फोन में हमको मिलती है 5000mAh की बड़ी बैटरी इसके साथ ही साथ हमें मिलता है 150W का fast charging का सपोर्ट। इस चार्जर से आप फोन को लगभग 30 मिनट में ही फुल चार्ज कर सकते हो । यह बैटरी और चार्जर गेमिंग के लिए बेस्ट है ।
Price:
इस मोबाइल का प्रिंस अभी तक फिक्स नहीं हुआ है पर कुछ लोग कह रहे हैं कि यह फोन आपको ₹45,000 के ₹55,000 के बीच में मिल सकता है ।
ओवरऑल यह फोन गेमर और फोटो ग्राफर के लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है क्योंकि हमें इसमें बहुत ही अच्छा प्रोसेसर और शानदार कैमरा साथ ही साथ एक बेहतरीन बैटरी भी मिलती है । और इसका प्राइस भी बहुत ही ज्यादा अफॉर्डेबल है ।
अतिरिक्त जानकारी:
Category | Specification |
---|---|
Design | Bezel less, No Qwerty |
Display | 6.78″ Color AMOLED, 144 Hz, Punch Hole |
Memory | 12 GB RAM, 256 GB Storage |
Connectivity | 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth v5.4, USB-C v3.1 |
Camera | 200 MP Rear, 50 MP Front, 4K@30fps |
Battery | 5000 mAh, 150W Fast Charge |
OS | Android v15, Funtouch OS 15 |
Chipset | Mediatek Dimensity 9300, 3.25 GHz Octa Core |
Extras | In-Display Fingerprint, Face Unlock, NFC |