Honor 200 और Honor 200 Pro : 50 MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ धमाकेदार लॉन्च – एक अद्भुत अनुभव का वादा

WhatsApp Image 2024 07 02 at 21.34.51 40bf8cb7

Samsung और vivo को टक्कर देने के लिए Honor लॉन्च करने जा रहा है अपना 50mp कैमरा वाला Honor 200 और Honor 200 Pro जो आपको काम धाम में ही अच्छे फीचर और बहुत ही फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देता है । यह फोन अभी मार्केट में लांच होने वाला है बहुत ही कम दामों में । यहां फोन मार्केट में samsung , Vivo, oppo , जैसे कई ब्रांड को टक्कर दे सकता है।

इस नए Honor के फोन में आपको कंपनी की तरफ से बहुत सारे नए फीचर्स भी मिलने वाले हैं जिसमें शामिल है 112 MP का back camera setup । इसके साथ ही आपको मिलने वाला है 5200 mAh बैटरी। इनके अलावा भी इस फोन में आपको कई सारे फीचर्स मिलने वाले हैं । इस फोन को लेकर मार्केट में बहुत ही ज्यादा चर्चा हो रही है कि Honor की तरफ से इसमें बहुत सारे नए फीचर्स मिलने वाले हैं ।

 

Honor 200 और 200 pro का परिचय :

Honor 200 और Honor 200 pro इन दोनों फोन में ही आपको 50mp का कैमरा ऑन 100w का फास्ट चार्जिंग मिलता है । इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है । इस ट्रिपल कैमरा सेटअप में आपको दो 50mp के कैमरा और एक 12mp का कैमरा मिलता है । सेल्फी कैमरा की अगर बात की जाए तो इस फोन में आपको 50 MPका सेल्फी कैमरा मिलता है जो दूसरे फोन के मुकाबले बहुत ही अच्छा है।

50 MP कैमरा सेटअप के साथ अपनी फोटोग्राफी को दूसरी ऊंचाई पर लेजाइए :

इस Honor के नए फोन में आपको 50 MP का कैमरा देने की वजह से इस फोन की फोटोग्राफी क्वालिटी और ज्यादा बढ़ जाती है । इस फोन के पिछले भाग में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें दो कैमरा 50 MP के और एक कैमरा 12 MP का है जिसकी वजह से आप लगभग 4K में 30fps तक रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस कमेरा सेटअप में आपको एक 50 MP (wide) कैमरा और 50 MP का (telephoto) कैमरा मिलता है इस सेकेंडरी कैमरा से आप 2.5x optical zoom उस कर सकते हैं ।
और फाइनली आपको 12 MP का (ultrawide) कैमरा मिलता है।

और सेल्फी कैमरा के तौर पर आपको मिलेगा 50 MP का (wide) एंगल कैमरा जिसमें आपको HDR का सपोर्ट में मिलता है। इस सेल्फी कैमरा से भी आप लगभग 4K 30fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

 

100W फास्ट चार्जिंग के साथ एक बहुत ही बड़ी बैटरी :

Honor 200 और Honor 200 Pro के बैटरी के बारे में बात की जाए तो इस फोन में आपको मिल रहा है 5200 mAh बड़ी बैटरी जिससे आप लगभग पूरे दिन भर इस फोन को उसे कर सकते हैं । इसके साथ ही आपको बॉक्स के अंदर ही 100W चार्जिंग एडेप्टर भी मिलता है जिसकी मदद से आप इस फोन को कुछ ही समय में फुल चार्ज कर सकते हैं । फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ इसके अंदर रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी है जिसकी मदद से आप दूसरे फोन को 5W के स्पीड से वायर की मदद से रिवर्स चार्ज कर सकते हैं । इसकी बैटरी लाइफ भी बहुत ही अच्छी होने वाली है।

 

 

Snapdragon chipset से अपने गेम को और अच्छा बनाइए :

Honor 200 में आपको मिलता है Qualcomm SM7550-AB Snapdragon 7 Gen 3 का सपोर्ट जिससे आप अपने गेम को और भी बेहतर बना सकते हैं। यहां डिवाइस में आपको मिलेगा Adreno 720 का सपोर्ट।

Honor 200 pro में आपको मिलेगा Qualcomm SM8635 Snapdragon 8s Gen 3 जो एक बहुत ही अच्छा प्रोसीजर है जिसके मन से आप बहुत सारे गेम को बिना लग किया खेल सकते हैं । इस मोबाइल में आपको इसके साथही Adreno 735 भी मिलेगा ।

 

Honor 200 और Honor 200 Pro बहुत ही बेहतरीन डिस्प्ले :

 

Honor 200 और Honor 200 Pro इन दोनों ही फोन में आपको मिलने जा रहा है 6.78 inches का OLED डिस्प्ले । जहां आपको 4000 nits की peak ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है । इन दोनों ही फोनों में हमको मिलने जा रहा है 120Hz refresh rate । और इस डिस्प्ले की रेजोल्यूशन के बारे में बात की जाए तो इस डिस्प्ले में मिलने वाला है 1200 x 2664 pixels का Resolution।

 

ALSO READ THIS :  Sony Xperia 1 VI Review: Price, Features, and Performance in the Indian Market – Unleash the Extraordinary with Sony’s Latest Flagship Phone!

 

 

Honor 200

 

Honor 200 और Honor 200 Pro price :

इन दोनों फोनों की प्राइस जो है इनकी वेरिएंट्स पर आधार होगी क्योंकि जैसे ज्यादा वेरिएंट्स वाला फोन ज्यादा महंगा हो सकता है अभीके लिए Honor 200 आपको मिलेगा ₹39,990 में। और Honor 200 pro आपको मिलेगा ₹49,990 में मिलेगा । इन दोनों ही फोन को आप जाने माने ऑनलाइन स्टोर Flipkart, Amazon से खरीदसकते हैं ।

Honor 200 और Honor 200 Pro तुलना :

 

Feature Honor 200 Honor 200 Pro
Dimensions 161.5 x 74.6 x 7.7 mm 163.3 x 75.2 x 8.2 mm
Weight 187 g 199 g
SIM Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Display Type OLED OLED
Display Size 6.7 inches 6.78 inches
Resolution 1200 x 2664 pixels 1224 x 2700 pixels
Refresh Rate 120Hz 120Hz
Peak Brightness 4000 nits 4000 nits
OS Android 14, MagicOS 8 Android 14, MagicOS 8
Chipset Snapdragon 7 Gen 3 Snapdragon 8s Gen 3
CPU Octa-core Octa-core
GPU Adreno 720 Adreno 735
Memory Various options up to 512GB + 16GB RAM Various options up to 1TB + 16GB RAM
Main Camera (Triple) 50 MP wide, 50 MP telephoto, 12 MP ultrawide 50 MP wide, 50 MP telephoto, 12 MP ultrawide
Selfie Camera 50 MP wide 50 MP wide, 2 MP depth
Battery Type 5200 mAh, non-removable 5200 mAh, non-removable
Fast Charging 100W wired 100W wired, 66W wireless
Reverse Charging 5W 5W, reverse wireless
Colors Coral Pink, Moonlight White, Emerald Green, Black Moonlight White, Black, Ocean Cyan, Pink
Price €601.21 Approximately €800
Special Features IP65/IP55 dust and water resistance, Infrared port

 

यह दोनों ही मोबाइल फोन Honor की तरफ से आने वाले बहुत ही अच्छे मोबाइल फोन होने वाले हैं जिनमें आपको कई सारे नए फीचर्स और अपडेट भी मिलेंगे । इन दोनों फोनों के बारे में आपको सारी जानकारी ऊपर मिल जाएगी और उनकी तुलना भी आपके ऊपर मिल जाएगा। मार्केट में अभी बहुत सारे फोन लांच होने वाले हैं उन्हें फोन में से यह फोन भी एक बहुत ही बेहतरीन फोन हो सकता है क्योंकि इसका प्राइस बहुत ही ज्यादा काम है। यही फोन आपको बहुत ही कम दाम में एक बहुत ही अच्छी बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दे रहा है और कई सारे और दूसरे फीचर भी उपलब्ध कर रहा है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *