Realme C65 5G: आपके बजट में फिट, लेकिन फीचर्स में निराशाजनक!

Realme C65 5G: आपके बजट में फिट, लेकिन फीचर्स में निराशाजनक!

Xiaomi की तरफ से मार्केट में लॉन्च होने जरहा है Realme C65 5G जिसमें आपको मिलेगा Mediatek Dimensity 6300 जिसके साथ आपको मिलेगा 5000 mAh की बड़ी बैट्री और 128GB स्टोरेज भी मिलती है । इसके साथ ही आपको इस फोन में कई सारे नए फीचर्स और अपडेट्स भी मिलेंगे ।

इस फोन को लेकर मार्केट में बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है कि कैसे यह बजट रेंज में एक बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफोन है । Xiaomi की तरफ से मिलने वाले इस फोन में आपको 5000 mAh बैटरी के साथ एक 15w का चार्जर भी में मिलता है । जो आपको बहुत ही कम कीमत में मिलने वाला है ।

Realme C65 5G specifications :

 

Realme C65 5G

CAMERA :

Realme C65 5G आपको मिलेगा मैन कैमरा 50mp का इसके साथ ही Auxiliary lens/sensor भी मिलता है। इस कैमरा से आप लगभग 1080p@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं । इस फोन में आपको सिर्फ सिंगल कैमरा सेटअप ही मिलेगा । पर इस फोन की कैमरा की क्वालिटी किसी भी कैमरा से काम नहीं हो सकती क्योंकि यह फोन हमको रेडमी की तरफ से मिल रहा है जिसकी वजह से इसकी कैमरा क्वालिटी बहुत ही ज्यादा अच्छी है. बाकी अगर सेल्फी कैमरा के बारे में बात किया जाए तो इसमें हमको मिल रहा है एक 8MP का कैमरा जिससे हम 1080p तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Battery:

इस फोन में हमको 5000mAh की बैटरी दी जाती है इसके साथ ही हमको बॉक्स में ही 15W का चार्ज भी मिलता है। जो इस फोन के हिसाब से बहुत ही ज्यादा काम है क्योंकि इस प्राइस रेंज में हमको बहुत सारे फीचर फोन में 60W से लेकर 120W तक के फास्ट चार्जर भी मिलते हैं मगर इस फोन में हमको सिर्फ 15 वाट का चार्जर ही मिल रहा ।

 

Display :

इस फोन में आपको मिल रहा है 6.67 inches की IPS LCD display मिलती है जिसमें आपको 625 nits की peak brightness मिलती है । अगर इसकी screen-to-body ratio के बारे में बात किया जाए तो इसमेंआपको 85.1 की screen-to-body ratio मिलती है।

ALSO READ THIS :

Processor:

इस फोन में आपको मिलने वाला Mediatek Dimensity 6300 (6 nm) प्रोसेसर जो की एक Octa-core 2.4 GHz cpu वाला processor है । जिसके साथ ही आपको Android 14 का सपोर्ट भी मिलता है। इसी फोन में आपको मिलने वाला है Mali-G57 MC2 GPU। सात ही सात ये phone Realme UI 5.0 ke साथ लॉन्च होने वाला है।

 

ओवरऑल फोन हमको बजट रिंग में बहुत सारे फीचर्स देता है साथ ही साथ कुछ फीचर्स हमें नहीं मिलते हैं जो बहुत ही ज्यादा बुरी बात है पर इस प्राइस रेंज में यह फोन में हमको कई सारे फीचर्स और भी मिलने वाले हैं जो आगे जाकर अपडेट्स में हमें मिलेंगे । अगर इस फोन को बाकी सेम प्राइस रेंज वाले फोन के साथ कंपेयर किया जाए तो इसमें हमको कई सारे फीचर्स नहीं मिलते हैं और साथ ही इसमें डुअल कैमरा सेटअप भी नहीं है जिसके कारण यह एक बहुत अच्छा फोन नहीं बन पाता ।

Realme C65 5G launch date & price in India :

Realme C65 5G इस फोन की लॉन्च डेट क्या अगर हम बात करें तो यह फोन ऑलरेडी लॉन्च हो चुका है 26 अप्रैल को। और अगर हम इसके प्राइस के बारे में अभी बात करें तो इंडिया में इसकी प्राइस अभी इसकी वेरिएंट पर डिपेंडेंट है जहां हमको 4+64 GB ₹ 10,499 , 4 GB + 128 GB ₹ 11,409 , 6 GB + 128 GB ₹ 12,412 , मैं मिल रहे है । इस फोन को आप पॉपुलर ऑनलाइनसेलिंग स्टोर Flipkart या Amazon से खरीद सकते हैं।

 

अधिकतर जानकारी :

 

Category Details
NETWORK GSM / HSPA / LTE / 5G
LAUNCH Announced: 2024, April 26
Status: Available. Released 2024, April 26
BODY Dimensions: 165.6 x 76.1 x 7.9 mm (6.52 x 3.00 x 0.31 in)
Weight: 190 g (6.70 oz)
SIM: Hybrid Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
IP Rating: IP54, dust and splash resistant
DISPLAY Type: IPS LCD, 120Hz, 500 nits (typ), 625 nits (HBM)
Size: 6.67 inches, 107.2 cm2 (~85.1% screen-to-body ratio)
Resolution: 720 x 1604 pixels, 20:9 ratio (~264 ppi density)
PLATFORM OS: Android 14, Realme UI 5.0
Chipset: Mediatek Dimensity 6300 (6 nm)
CPU: Octa-core 2.4 GHz
GPU: Mali-G57 MC2
MEMORY Card slot: microSDXC (uses shared SIM slot)
Internal: 64GB 4GB RAM, 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM
MAIN CAMERA Single: 50 MP, f/1.8, (wide), PDAF
Auxiliary lens/sensor
Features: LED flash, HDR, panorama
Video: 1080p@30fps
SELFIE CAMERA Single: 8 MP, f/2.0, (wide)
Features: Panorama
Video: 1080p@30fps
SOUND Loudspeaker: Yes
3.5mm jack: Yes
COMMS WLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Bluetooth: 5.3, A2DP, LE
Positioning: GPS, GALILEO, GLONASS, QZSS, BDS
NFC: No
Radio: Unspecified
USB: USB Type-C 2.0
FEATURES Sensors: Fingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro,
proximity, compass
BATTERY Type: 5000 mAh, non-removable
Charging: 15W wired
MISC Colors: Feather Green, Glowing Black
Price: About 120 EUR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *